गुरुवार (20 अगस्त) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के पांचवे मुकाबले में बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में एक दूसरे से भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इस टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा। मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने अपने पहले मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 रन से हराया था। वहीं दूसरी तरफ सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में जमैका तलावास के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी
आज तक सीपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले देखे जाए तो दोनों ही टीमें एक दूसरे से 14 बार भिड़ी है जिसमें बारबाडोस ट्रिडेंट्स का पलड़ा भारी रहा है। बारबाडोस ने 14 में से 10 मुकाबले अपने नाम किये है तो वहीं सेंट लूसिया जॉक्स की टीम के खाते में 4 जीत आये है।