CPL 2021 Jamaica Tallawahs beat Barbados Royals by 6 wkts (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में जमैका तलावाहस का सामना बारबाडोस रॉयल्स के साथ हुआ जहां जमैका तलावाहस को 6 विकेट से जीत मिली।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम के लिए आजम खान ने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जमाए। ग्लेन फिलिप्स ने 29 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।
जमैका की ओर से मिगेल प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए है। इसके अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसल और रोवमन पॉवेल के खाते में एक-एक विकेट गया।