Advertisement

T20 World Cup: एक ओर घातक गेंदबाज़ हो गया चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो चुका है बाहर

आयरलैंड के तेज गेंदबाज़ क्रेग यंग चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। यंग की जगह ग्राहम ह्यूम को टीम में जगह मिली है। ह्यूम ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ 1 ही मैच खेला

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup: एक ओर घातक गेंदबाज़ हो गया चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो चुका है बाह
Cricket Image for T20 World Cup: एक ओर घातक गेंदबाज़ हो गया चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो चुका है बाह (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 09, 2022 • 10:02 AM

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, लेकिन इससे पहले लगातार ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे सामने आ रही हैं। अब आयरलैंड के खेमे से भी बुरी खबर आई है, दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज़ क्रेग यंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 09, 2022 • 10:02 AM

आयरलैंड के फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख मार्क रौसा ने क्रेंग यंग के चोटिल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से, सिडनी में हमारे टी-20 वर्ल्ड कप कैंप को बड़ा झटका लगा है। क्रेग यंग अपनी पुरानी समस्या से जूझ रहे हैं। वह रिहैब के लिए वापस घर(आयरलैंड) लौटेंगे।' गौरतलब है कि क्रेग यंग की रिप्लेसमेंट के तौर पर ग्राहम ह्यूम को टीम के साथ जोड़ा गया है। ग्राहम ह्यूम ने साल 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 1 टी-20 मैच खेला है।

Trending

बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड सुपर-12 स्टेज में अपनी जगह नहीं बना सकी थी। टूर्नामेंट के पहले राउंड में वह अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर रही थी। इस साल आयरलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। उनका पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के साथ होगा। इस मैच से पहले आयरलैंड दो प्रैक्टिस मैच नामिबिया और श्रीलंका के साथ खेलेगी।

लगातार खिलाड़ी हो रहे हैं चोटिल: क्रेग यंग के चोटिल होने से पहले कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस भी चोट की वज़ह से ही वर्ल्ड कप मिस करने वाले हैं। इतना ही नहीं कीवी टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी फिलहाल चोटिल हैं।

आयरलैंड की टी 20 विश्व कप टीम: एंड्रयू बालबर्नी (सी), पॉल स्टर्लिंग (वीसी), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर , लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम

Advertisement

Advertisement