Advertisement

फिलिप ह्यूज का बल्ला माउंट एवरेस्ट पर ले जाने की योजना बना रहा है सीएएन

नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का बल्ला माउंट एवरेस्ट की चोटी पर ले जाने की योजना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 04:54 AM
Cricket Association of Nepal
Cricket Association of Nepal ()
Advertisement

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का बल्ला माउंट एवरेस्ट की चोटी पर ले जाने की योजना बना रहा है। सीएएन ने इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को पत्र लिखा है और वे इस पर काम रहे हैं। यह पत्र सीए चेयरमैन वाली एडवर्ड्स को लिखा गया है।

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी पाकिस्तान की चिंता

Trending


एक समाचार वेबसाइट के अनुसार, ‘‘नेपाल ने सीए से पूछा है कि क्या ह्यूज का एक बल्ला, उसकी पोशाक का कुछ हिस्सा और सीए का ध्वज मार्च–अप्रैल में पर्वतारोहण के अगले सत्र के दौरान दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर ले जाया जा सकता है।"

वेबसाइट के अनुसार एडवर्ड्स ने कहा, ‘‘यह शानदार सम्मान है।" इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लोगों ने पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज के नाम पर पैसा बनाने वालों को रोकने के लिये ‘63 नाटआउट’ को ट्रेडमार्क कर दिया है। ह्यूज की पिछले महीने सिडनी में बाउंसर लगने से मौत हो गयी थी। तब वह 63 रन पर खेल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS