क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर कास्प्रोविच ने भारतीय टीम का आभार व्यक्त किया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने हादसे के बाद श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव को स्वीकार
एडिलेड/नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.) । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने हादसे के बाद श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव को स्वीकार करने के लिये भारतीय टीम का आभार व्यक्त किया है। पिछले सप्ताह घरेलू मैच में बाउंसर से चोटिल होने के बाद ह्यूज की मौत हो गयी थी। इसके कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिस्बेन के बजाय अब नौ दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।
भारत ने बिना किसी परेशानी के बदलाव को स्वीकार किया। टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली, टीम निदेशक रवि शास्त्री और कोच डंकन फ्लैचर ने मैक्सविले में ह्यूज की अंत्येष्टि में भी हिस्सा लिया था और वे शवयात्रा में भी शामिल हुए थे।
Trending
कास्प्रोविच ने कहा, ‘‘मैंने रवि शास्त्री से बात की थी। भारत ने मिलनसार रवैया अपनाया और हमारे हिसाब से खुद को ढाला। हम उनकी समझ के लिये आभारी हैं। वे यहां क्रिकेट खेलने और विश्व कप की तैयारियों के लिये आये हैं, इसलिए हम इसकी प्रशंसा करते हैं।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप