क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ()
मेलबर्न, 14 जुलाई (CRICKETNMORE): विक्टोरिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड साकेर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
वर्तमान में विक्टोरियन बुशरेंजर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच साकेर ने 1994 से 2001 तक विक्टोरिया के लिए कुल 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसके बाद वह तस्मानिया के लिए 2003 तक खेले। उनके नाम कुल 247 विकेट दर्ज हैं।
आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने कहा कि साकेर अपने साथ टीम में अच्छी खासी जानकारी लेकर आएंगे।