Advertisement
Advertisement
Advertisement

उमर अकमल को कहा था फिक्सर, दर्द से तड़पा तो कामरान अकमल का छोटा भाई ही आया काम

जुल्करनैन हैदर (Zulqarnain Haider) ने कुछ साल पहले कामरान अकमल और उनके छोटे भाई उमर अकमल पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था।

Advertisement
Cricket Image for Cricket Emotional Moment Kamran Akmal brother Umar Akmal meet Zulqarnain Haider in
Cricket Image for Cricket Emotional Moment Kamran Akmal brother Umar Akmal meet Zulqarnain Haider in (Umar Akmal meet Zulqarnain Haider)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 06, 2022 • 12:34 PM

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर (Zulqarnain Haider) को मुश्किल समय में उमर अकमल (Umar Akmal) का सहारा मिला है। उमर अकमल और उनकी पत्नी बीमारी की जांच करने और मुश्किल समय में जुल्करनैन हैदर की मदद करने के लिए उनसे मिलने गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 06, 2022 • 12:34 PM

जुल्करनैन हैदर ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में कहा था, ' साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में मैं खेल रहा था। उस वक्त मैच फंसा हुआ था मैं खुद परेशान था कि कैसे मैच को निकालें लेकिन, तब उमर अकमल पानी लेकर आया और कहा आराम से खेल ज्यादा फन्ने खान मत बन। फिर मैंने उससे कहा पानी पिला और बाहर जा।'

Trending

जुल्करनैन हैदर से सवाल पूछा गया था, 'कामरान अकमल पर भी आरोप लगा लेकिन, कभी वो साबित नहीं हुआ?' जिसपर जुल्करनैन हैदर कहते हैं, 'ये जो बड़े प्लेयर होते हैं ये कभी सबूत नहीं छोड़ते हैं। इनकी लॉबी में इतने तगड़े-तगड़े लोग थे कि ये इससे निकल जाते थे। इनकी लॉबी में 8 खिलाड़ी थे-सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर, कामरान अकमल, उमल अकमल, उमर आमिन, वहाब रियाज, शोएब मलिक।'

अब जब उनकी तबियत नासूर है तो उमर अकमल ही वो इंसान हैं जिन्होंने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की। उमर अकमल ने कहा, 'मैं इंसानियत के नाते और क्रिकेटर के नाते उनसे मिलने आया हूं। भगवान करे कि ऐसा टाइम किसी को नहीं दिखाए। जो मेरे से हो सका उतनी मैंने मदद की मैं ये कहकर भी निकला हूं कि कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं 24 घंटे आपकी मदद के लिए उपलब्ध हूं।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 ना खिलाकर टीम इंडिया कर रही है हद से ज्यादा बड़ी गलती

जुल्करनैन हैदर ने कहा, 'उमर अकमल मेरे घर आया उसके लिए शुक्रिया। उमर अकमल का ये गेस्चर बहुत अच्छा है। मैं समझता हूं कि आगे भी उसे इसी तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए। उमर अकमल मेरा जूनियर है उसे हम सीनियर प्लेयर से सीखना चाहिए।'

Advertisement

Advertisement