पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर (Zulqarnain Haider) को मुश्किल समय में उमर अकमल (Umar Akmal) का सहारा मिला है। उमर अकमल और उनकी पत्नी बीमारी की जांच करने और मुश्किल समय में जुल्करनैन हैदर की मदद करने के लिए उनसे मिलने गए।
जुल्करनैन हैदर ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में कहा था, ' साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में मैं खेल रहा था। उस वक्त मैच फंसा हुआ था मैं खुद परेशान था कि कैसे मैच को निकालें लेकिन, तब उमर अकमल पानी लेकर आया और कहा आराम से खेल ज्यादा फन्ने खान मत बन। फिर मैंने उससे कहा पानी पिला और बाहर जा।'
जुल्करनैन हैदर से सवाल पूछा गया था, 'कामरान अकमल पर भी आरोप लगा लेकिन, कभी वो साबित नहीं हुआ?' जिसपर जुल्करनैन हैदर कहते हैं, 'ये जो बड़े प्लेयर होते हैं ये कभी सबूत नहीं छोड़ते हैं। इनकी लॉबी में इतने तगड़े-तगड़े लोग थे कि ये इससे निकल जाते थे। इनकी लॉबी में 8 खिलाड़ी थे-सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर, कामरान अकमल, उमल अकमल, उमर आमिन, वहाब रियाज, शोएब मलिक।'