Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट प्रेमी ने बनाई वर्ल्ड ट्रॉफी की सबसे छोटी प्रतिकृति

देश सहित पूरे विश्व में इस समय यदि किसी की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है क्रिकेट का महाकुंभ, इसी को लेकर खेल प्रेमियों में खासी

Advertisement
World cup Trophy
World cup Trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

सीहोर, 13 फरवरी(Cricketnmore.)। देश सहित पूरे विश्व में इस समय यदि किसी की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है क्रिकेट का महाकुंभ, इसी को लेकर खेल प्रेमियों में खासी दीवानगी देखी जा रही है। लोग अपने पसंदीदा खेल के रोमांच के आरंभ होने को लेकर खासे उत्साहित है, इसी बीच सीहोर के एक खेल प्रेमी ने वर्ड्र ट्रॉफी की प्रतिकृति बनाकर अपने खेलप्रेम का अनोखा उदाहरण पेश किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

जरूर पढ़े-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिये शुभकामनायें

Trending


देखा जा रहा है की इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढऩा शुरू हो गया है। लोगों खुलकर बोल रहे है की टीम इंडिया जीत लो दुनिया। टीम इंडिया सहित पूरा देश सुनहरे कप को पाने की उम्मीद लगाए हुए हैं। इसी उत्साह के बीच एक क्रिकेटप्रेमी ने अपना खेल प्रेम दिखाते हुए वर्ल्ड  ट्रॉफी की प्रतिकृति तैयार की है। इस प्रतिकृति का आकार किसी को भी हैरान कर सकता है।

बडी संख्या में लोग इस वर्ड्  कप ट्रॉफी की प्रतिकृति को देखने सीहोर आ रहे है और सभी को यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी की प्रतिकृति काफी पसंद भी आ रही है। सोने-चाँदी का व्यवसाय करने वाले सीहोर के नितिन सोनी ने महज एक सेमी आकार का वर्ल्ड कप तैयार किया है। 

35 वर्षिय नितिन ने बताया कि मैंने वर्ल्ड कप की एक सेमी की ट्रॉफी को नेट पर देखा था, जिसे बनाने की इच्छा हुई। इसके बाद मैंने सोचा कि मैं 1 सेमी की ट्रॉफी बना सकता हूँ। यह ट्रॉफी २३ कैरेट गोल्ड से बनी है, जिसका वजन ५१० मिलीग्राम है। वे कहते हैं कि इस ट्रॉफी को बनाने में उन्हें ३ से ४ दिन का समय लगा और मात्र दो हजार रूपए के खर्चे में यह बन गई है।
 

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement