OMG: ऑस्ट्रेलिया की इस टीम ने 50 ओवर में बनाए 596 रन, फिर 571 रनों से जीता मैच
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट को अनिश्चितताओँ का खेल कहा जाता है, इसका एक और नजारा ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस वनडे मैच में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में एसएसीए पीसी स्टेटवाइड सुपर विमेंस 1 ग्रेड मैच में पोर्ट एडिलेड की टीम के खिलाफ
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट को अनिश्चितताओँ का खेल कहा जाता है, इसका एक और नजारा ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस वनडे मैच में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में एसएसीए पीसी स्टेटवाइड सुपर विमेंस 1 ग्रेड मैच में पोर्ट एडिलेड की टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 596 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसके जवाब में पोर्ट एडिलेड की टीम और 10.5 ओवर में सिर्फ 25 रन पर ही ऑल आउट हो गई और नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने ये मुकाबला 571 रनों से जीत लिया।
Trending
नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए टेगन मैकफेरलिन, सैम बेट्स और टबीथा सेविल और डार्सी ब्राउन ने शानदार शतक लगाया। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि उनकी पारी में सिर्फ 3 छक्के लगे, जबकि बल्लेबाजों 64 चौके मारे।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में पोर्ट एडिलेड की खराब गेंदबाजी से भी मदद मिली। उसने 88 एक्सट्रा रन दिए, जिसमें 75 वाइड गेंद शामिल थी।
बता दें कि यह वुमेंस वनडे क्रिकेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2018 में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैड़ के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 4 विकेट गंवाकर 490 रन बनाए थे।
Women's cricket team Northern Districts blasts a staggering 3/596 in a 50-over match.
— Matt Turner (@mattturner1986) October 15, 2018
It's believed to be a world record score for a 50-over game.
Four Jets players made centuries and the innings featured 64 fours and 3 sixes.https://t.co/1jt5RAtRnk pic.twitter.com/ibcSv3XQwo