Northern Districts 596 (Twitter)
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट को अनिश्चितताओँ का खेल कहा जाता है, इसका एक और नजारा ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस वनडे मैच में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में एसएसीए पीसी स्टेटवाइड सुपर विमेंस 1 ग्रेड मैच में पोर्ट एडिलेड की टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 596 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसके जवाब में पोर्ट एडिलेड की टीम और 10.5 ओवर में सिर्फ 25 रन पर ही ऑल आउट हो गई और नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने ये मुकाबला 571 रनों से जीत लिया।
नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए टेगन मैकफेरलिन, सैम बेट्स और टबीथा सेविल और डार्सी ब्राउन ने शानदार शतक लगाया। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि उनकी पारी में सिर्फ 3 छक्के लगे, जबकि बल्लेबाजों 64 चौके मारे।