23 सितंबर। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे के निधन पर पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। माधव का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। पांच अक्टूबर को वह 87 साल के होने वाले थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए माधव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिन ने लिखा, "माधव आप्टे सर के साथ मेरी कुछ शानदार यादें हैं। मैं जब 14 साल का था तब शिवाजी पार्क में उनके साथ खेला था। मुझे वो समय भी याद है जब उन्होंने और डुंगरपुर सर ने मुझे 15 साल की उम्र में सीसीआई के लिए खेलने दिया था। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
मोहम्मद कैफ ने आप्टे को महान कथावाचक बताया और ट्वीट किया, "माधव आप्टे जी के निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। वह महान कथावाचक थे और 71 साल की उम्र तक क्रिकेट खेले थे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।"