चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हरा दिया। यह दसवीं बार है जब चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं पहली बार गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
चेपॉक में खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर सुपर किंग्स के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उन्हें एक बार जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। वहीं कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली।