Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: 10वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची, पहले क्वालीफायलर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 23, 2023 • 23:30 PM
IPL 2023: 10वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची, पहले क्वालीफायलर में गुजरात टाइटंस को 15 रन
IPL 2023: 10वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची, पहले क्वालीफायलर में गुजरात टाइटंस को 15 रन (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हरा दिया। यह दसवीं बार है जब चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं पहली बार गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी।  

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

Trending


चेपॉक में खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर सुपर किंग्स के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उन्हें एक बार जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। वहीं कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली।

घुटने पर दिखे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाज़ घुटनों पर नज़र आए। टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने 38 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राशिद खान ने भी 16 गेदों पर 22 रनों की पारी खेली, लेकिन मौजूदा चैंपियन का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ सका जिस वजह से जीटी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रनों पर सिमट गई और यह मैच 15 रनों से गंवा बैठी।

चेपॉक में चमके गेंदबाज़

पहले क्वालीफायर मुकाबले में दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट झटके। वहीं दर्शन नालकंडे, राशिद खान, और नूर अहमद ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

इसके बाद सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं तुषार देशपांडे ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

Also Read: IPL T20 Points Table

एक बार फिर बता दें कि यह मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं गुजरात टाइटंस को अब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में मुकाबला खेलना होगा। दूसरे क्वालीफायर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement