1 अप्रैल। सीएसके के द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। सीएसके ने आईपीएल 2019 के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराने के बाद टूर्नामेंट में टॉप पर बनी हुई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि आखिरी 6 गेंद पर राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर ड्वेन बावो ने किया और राजस्थान को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में ब्रावो ने 2 विकेट निकाल कर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई। बेन स्टोक्स 46 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जोफरा ऑर्चर 24 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।
राहुल त्रिपाठी ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 और बेन स्टोक्स ने इतने रन का ही योगदान दे पाए।सीएसके के गेंदबाजों ने कमाल किया खासकर शुरूआत में ही दीपक चाहर ने राजस्थान के 2 विकेट लेकर रॉयल्स को बैकफुट पर पहुंचा दिया।