Advertisement
Advertisement
Advertisement

CSK में होगी 37 साल के इस बुजुर्ग खिलाड़ी की वापसी, धोनी के साथ गहराई दोस्ती

धोनी ने नई कार खरीदी है और इस अपने दोस्त को इस इलेक्ट्रिक कार की सवारी करवाई। फैंस अटकले लगा रहे हैं कि हो ना हो इस 37 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 23, 2022 • 11:42 AM
Cricket Image for Csk Captain Ms Dhoni And Kedar Jadhav Ride In New Car
Cricket Image for Csk Captain Ms Dhoni And Kedar Jadhav Ride In New Car (MS Dhoni and Kedar Jadhav)
Advertisement

आईपीएल टीम चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और केदार जाधव की तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद फैंस कह रहे हैं कि हो ना हो अब एक बार फिर केदार जाधव की CSK टीम में वापसी होने वाली है। केदार जाधव को आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। 

जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ा लेकिन, 2022 में मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले रिलीज कर दिया था। जहां वो अनसोल्ड रह गए थे। इस बीच पहले धोनी के फार्महाउस पर घुड़सवारी करते और अब कार ड्राइव पर धोनी के साथ स्पॉट किए जाने के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि केदार की सीएसके में वापसी हो सकती है।

Trending


हाल ही में धोनी ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव के साथ अपनी नई किया कार (Kia Car) में ड्राइव पर गए थे। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'केदार फिर से सीएसके में?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लॉर्ड केदार सीएसके में वापस आ रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'केदार और धोनी बेस्ट फ्रेंड हैं।'

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ किस्मत ने खेला गेम, बन गए अनलकी क्रिकेटर

बता दें कि 37 साल के केदार जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 22.15 की औसत और 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन निकले हैं। वहीं अगर सीएसके की बात करें तो धोनी की कप्तानी में चैन्नई की टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है।


Cricket Scorecard

Advertisement