Ravindra Jadeja CSK: खबर थी कि 16 दिसंबर आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के लिए रवींद्र जडेजा को CSK ट्रेड कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने चैन्नई सुपर किंग्स को ये ऑफर दिया था। CSK द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही रवींद्र जडेजा फ्रैंचाइज़ी के सबसे अभिन्न खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। पिछले साल सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ में धोनी से ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया था।
सीएसके ने जडेजा को कप्तान भी बनाया हालांकि, जडेजा की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स का बंटाधार हो गया। जिसके बाद बीच आईपीएल उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया। खबर थी कि कप्तानी के इस कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे जडेजा खफा थे और उन्होंने सीएसके को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
पिछले कुछ महीनों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं जैसे जडेजा ने आईपीएल 2022 के बाद से सीएसके मैनेजमेंट से कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा जडेजा ने सीएसके फ्रेंचाइजी से संबंधित अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट भी कर दिया जिसने इस खबर को हवा दी।
Jadeja is coming to delhi that's it
— Cricket troll corner (@adityaraj2kfrek) October 31, 2022