Washington Sundar की मेगा ऑक्शन में हो जाएगी मौज, एक नहीं दो नहीं ये तीन टीमें लगा सकती है करोड़ों की बोली
वाशिंगटन सुंदर पर मेगा ऑक्शन में तीन टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिटेन करने के मूड में नहीं है।
पुणे टेस्ट में धमाले मचाने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की आईपीएल मेगा ऑक्शन में खूब मौज हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करेगी जिसके बाद वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहां एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमें उन पर करोड़ों की बोली लगा सकती है।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार मेगा ऑक्शन में अगर वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध होते हैं तो मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स उन पर बड़ी बोली लगा सकती है। उन्हें उनके एक विश्वसनीय सूत्र ने ये जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, 'सुंदर नीलामी पूल में जाने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल, कम से कम तीन टीमें - मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने उनमें बहुत रुचि दिखाई है। वह सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन सूची में नहीं होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का उपयोग करके सुंदर को आईपीएल नीलामी में बरकरार रख सकता है।'
Trending
गौरतलब है कि बीते समय में वाशिंगटन सुंदर ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से काफी जलवा बिखेरा है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में भी खूब रन बनाए और विकेट चटकाए। वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में तो उन्होंने विपक्षी टीम के 11 विकेट चटकाकर कमाल ही कर दिया। ये भी जान लीजिए कि सुंदर भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट, 22 वनडे और 52 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 विकेट और 161 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर वाशिंगटन सुंदर के आईपीएल रिकॉर्डस की तो उन्होंने अब तक 60 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 378 रन और 37 विकेट दर्ज हैं। पिछले दो सीजन से वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। उन पर SRH ने हर साल 8.75 करोड़ खर्च किये हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ 9 मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें वो सिर्फ 60 रन और 4 विकेट ही चटका पाए।