Dasun shanaka IPL: आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन समाप्त हो चुके हैं। सैम कुर्रन से लेकर बेन स्टोक्स तक कुछ ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी रहे जिनपर जमकर धनवर्षा हुई है। हालांकि, एक नाम जिसे खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया वो अब आग उगल रहा है। हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की। टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शनाका ने अपने हरफनमौला खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। फैंस का ये तक कहना है कि अब अगर आईपीएल ऑक्शन होता तो फिर दासुन शनाका को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर देतीं। बहरहाल, आने वाले टाइम में इन 3 में से कोई एक टीम दासुन शनाका को खरीदने के बारे में विचार कर सकती है।
चैन्नई सुपर किंग्स: धोनी की टीम सीएसके हमेशा से ही हरफनमौला खिलाड़ियों की तलाश में रही है। सीएसके में 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी भी खेलते हैं ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भविष्य में सीएसके की टीम दासुन शनाका को खरीदने के बारे में विचार कर सकती है।

