MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार (14 अप्रैल) को लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। सात मैच में चेन्नई की यह दूसरी जीत है लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर ही काबिज है। बता दें कि इससे पहले चेन्नई ने लगातार पांच मैच हारे थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन और रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
धोनी ने इस मुकाबले के बाद खुद को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिए जाने पर हैरानी जताई और कहा कि नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की।