Mustafizur Rahman Injured: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेमे से जुड़ी लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना चोटिल हैं और अब टीम के एक और तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।
चोटिल हो गए मुस्तफिजुर रहमान
दरअसल, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग करते हुए इंजर्ड हुए। वो श्रीलंका की इनिंग का 48वां ओवर करने आए थे जिसके दौरान पहली गेंद फेंकने के बाद उन्हें इंजरी हुई। उन्हें बॉडी क्रैंप्स आए थे जिस वजह से वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
Mustafizur Rahman, Jaker Ali & Soumya Sarkar injured during the 3rd ODI.
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) March 18, 2024
Jaker Ali & Fizz carried by stretcher from the field #BANvSL #SLvBAN pic.twitter.com/cysigcphFS