IPL 2020, CSK vs MI: सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और मुंबई इंडियस (MI) के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती जग जाहिर है। दोनों खिलाड़ियो को अक्सर साथ में मस्ती करते हुए देखा गया है। वहीं क्रिकेट के मैदान पर जब भी यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं तब कुछ न कुछ मजेदार वाक्या जरूर घटता है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान ब्रावो ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान ड्वेन ब्रावो ने 2013 का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। ब्रावो ने कहा, 'पोलार्ड ने मुझे व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा। पोलार्ड ने मैसेज में लिखा, ' अपना बैग पैक करो। तुम घर जा रहे हो।' उस वक्त मुझे लगा ठीक है कोई बात नहीं। लेकिन उस वक्त CSK ने क्वालीफाई किया और प्लेऑफ में मुंबई के खिलाफ ही खेला।'
ड्वेन ब्रावो ने आगे कहा, 'मैच के दौरान मैंने पोलार्ड को स्पेशल send off दिया और कहा कि अब कौन व्यक्ति घर जा रहा है?' बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक हैं। जहां सीएसके की टीम ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया वहीं मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी पाई है।