CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान सीएसके के कप्तान धोनी तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उनकी बेटी जीवा धोनी ने सुर्खियां बटोर लीं। पापा को चीयर करने मैदान पर पहुंची जीवा धोनी ने अपने अनोखे डांस से सभी को दीवाना बना दिया है। जीवा धोनी के डांस को देखकर सुरेश रैना का एक्सप्रेसन भी देखने लायक था।
जीवा का डांस सीएसके की बल्लेबाजी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। रवींद्र जडेजा अर्शदीप सिंह की गेंद को खेलने में चूक गए और गेंद उनके पैड से टकरा गई। ऑनफील्ड अंपायर ने जडेजा को नॉटआउट करार दिया लेकिन पंजाब ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू देखने के बाद जैसै ही थर्डअंपायर ने जडेजा को नॉटआउट दिया वैसे ही स्टैंड में बैठीं जीवा झूम उठीं।
जीवा धोनी ने जडेजा के सुरक्षित हो जाने के बाद जमकर डांस किया वहीं जीवा को ऐसा करता देखकर सुरेश रैना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मुस्कुरा दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।
#ZivaDhoni dance on #jadeja not Out. #jadeja #CSKvsPBKS #CSK #MSDhoni #IPL2021 #TodayInHistory pic.twitter.com/LvCmVIsyrI
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) October 7, 2021