Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार, 28 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना सकते हैं। गायकवाड़ ने पिछले मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वो टॉप फॉर्म में हैं और सीजन में अब तक 8 मैचों में 58 की औसत से 349 रन बना चुके हैं। गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में 6 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेविस हेड को चुन सकते हो। हेड आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और सीजन में अब तक 7 मैचों में 212 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें Vice Captain बनना एक अच्छा फैसला होगा।