नई दिल्ली, 7 मई| वेस्टइंडीज के अनुभवी हरफनमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम 2016 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम से बेहतर है। ब्रावो ने कहा कि मौजूदा टी 20 टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इसमें कई सारे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जोकि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारुप में किसी भी टीम को डरा सकती है।
ब्रावो ने कहा, "श्रीलंका में पिछली सीरीज के दौरान हमारी टीम की बैठक हुई थी और कोच फिल सिमंस ने खिलाड़ियों की सूची बल्लेबाजी क्रम में बनाई। इसमें उन्होंने मेरा नाम नौवें स्थान पर लिखा। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा, सुनिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी टी 20 टीम का हिस्सा रहा जब मुझे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पड़ा हो।"
उन्होंने कहा, "मैं टीम की बल्लेबाजी क्रम से बेहद प्रभावित था और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा, मुझे लगता है कि यह टीम असल में हमारी विश्व कप विजेता टीम से बेहतर है और यह कोई मजाक नहीं है क्योंकि हमारी बल्लेबाजी 10वें नंबर तक है।"