आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मैच में नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को हार का स्वाद चखा दिया। नीदरलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन ठोंक डाले। सुपर ओवर में लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को निशाना बनाया और 4,6,4,6,6,4 सहित 30 रन कूट डाले। ये नीदरलैंड द्वारा बनाया गया इंटरनेशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
30 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी भी करने भी वैन बीक आये और 0.5 ओवर में मात्र 8 रन खर्च करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवा दी। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। आपको बता दे कि सुपर ओवर में 2 ही विकेट लेने पड़ते है। ये वनडे में पहली बार है जब नीदरलैंड की मेंस टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी हो। इससे पहले 1993 के वूमेंस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को 70 रन से हराया था।
30 by Netherlands is the highest ever total reached in a Super Over in international cricket. Logan van Beek hit 4 6 4 6 6 4 against Jason Holder. #CWCQ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2023
Netherlands defeat West Indies for the first time in men's ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 26, 2023
Netherlands defeated West Indies by 70 runs in 1993 Women's World Cup.
अपनी टीम को इतनी बड़ी जीत दिलवाने के बाद लोगान वैन बीक से जुड़ा एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1956 में, सैमी गुइलेन ने अंतिम विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहली जीत दिलाई थी। वहीं 2023 में, सैमी गुइलेन के पोते लोगान वैन बीक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नीदरलैंड को पहली जीत दिलाने के लिए फाइनल विकेट लिया।
In 1956, Sammy Guillen took the final wicket to seal NZ's FIRST win against West Indies.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 26, 2023
In 2023, Sammy Guillen's grandson Logan van Beek takes the final wicket to seal NETH men's FIRST win against West Indies.