Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ned vs wi

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लोगान वैन बीक ने ठोंके रिकॉर्ड 30 रन, ऐसा करने वाली नीदरलैंड बनी पह
Image Source: Google

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लोगान वैन बीक ने ठोंके रिकॉर्ड 30 रन, ऐसा करने वाली नीदरलैंड बनी पहली टीम

By Nitesh Pratap June 26, 2023 • 21:47 PM View: 1043

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मैच में नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को हार का स्वाद चखा दिया। नीदरलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन ठोंक डाले। सुपर ओवर में लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को निशाना बनाया और 4,6,4,6,6,4 सहित 30 रन कूट डाले। ये नीदरलैंड द्वारा बनाया गया इंटरनेशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 

30 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी भी करने भी वैन बीक आये और 0.5 ओवर में मात्र 8 रन खर्च करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवा दी। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। आपको बता दे कि सुपर ओवर में 2 ही विकेट लेने पड़ते है। ये वनडे में पहली बार है जब नीदरलैंड की मेंस टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी हो। इससे पहले 1993 के वूमेंस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को 70 रन से हराया था। 

Related Cricket News on Ned vs wi