India vs Pakistan T20I CWG 2022: ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत जीत की राह तलाशने के लिए रविवार को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। इस दौरान अगर दोनों टीमों में से एक टीम जीत जाती है तो उसके पास मेडल का मौका बना रहेगा। हालांकि, अगर कोई हार जाता है तो टीम प्रतियोगिता से जल्द बाहर हो सकती है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट का डेब्यू हुआ। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 52 रन और शेफाली वर्मा ने 33 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी, जिस कारण भारतीय टीम ने 154 रन बनाए। वहीं, गेंदबाज रेनुका सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। भारत के पास जीतने के लिए एक शानदार मौका था, लेकिन गार्डनर, एलेसा किंग और ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने यह मौका गंवा दिया।