Cricket Image for स्टेन बने पुष्पा और विलियमसन ने किया डांस, वायरल हो रहा है VIDEO (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और इस सीज़न से पहले भी टीमें फोटोशूट में लगी हुई हैं। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नाम भी शामिल है जिनके फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
रविवार यानि 20 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर फोटोशूट का Behind The Seen वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, डेल स्टेन और राहुल त्रिपाठी समेत कई खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को डांस और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
अभिषेक शर्मा, विलियमसन, नटराजन और स्पिनर जगदीश सुचित कुछ डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं जबकि बॉलिंग कोच डेल स्टेन भी पुष्पा सेलिब्रेशन करते हुए देखे गए।इस वीडियो में मुख्य कोच टॉम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा भी देखे जा सकते हैं।