'अंबाती रायुडू का करियर भी इसी तरह खत्म हुआ था, संजू सैमसन कितना सहन करेगा? '
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के बाद संजू सैमसन को बाकी दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 36 रन बनाए थे।
साल 2015 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक भारत के लिए केवल 11 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बेंच किया गया। इसके बाद पहले वनडे मैच में उन्होंने 36 रन बनाए इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। संजू सैमसन की अनदेखी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने रिएक्शन दिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, 'एक खिलाड़ी कितना सहन कर सकता है? वह पहले से ही बहुत कुछ सहन कर चुका है। उसे जहां भी मौका मिलता है वो स्कोर करता है। हम एक अच्छे खिलाड़ी को खो देंगे क्योंकि उसे टीम में सिलेक्शन और नॉन सिलेक्शन की यातना का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई उनके स्ट्रोक्स को एक्स्ट्रा कवर, कवर और खासकर पुल शॉट्स को देखना चाहते हैं।'
Trending
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'अंबाती रायुडू का करियर भी इसी तरह खत्म हुआ। उन्होंने खूब रन बनाए, लेकिन उन्हें ज़्यादती का सामना करना पड़ा। वजह है बीसीसीआई और चयन समिति की अंदरूनी राजनीति। क्या खिलाड़ियों के बीच पसंद या नापसंद है?'
Rishabh Pant Ends New Zealand Tour With Just 42 Runs To His Name!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 30, 2022
.
.#Cricket #NZvIND #IndianCricket #TeamIndia #rishabhpant pic.twitter.com/j33vc5E8Fw
यह भी पढ़ें: चपरासी बनने लायक तक नहीं समझते थे पिता, साधु मुरली विजय ने क्यों की DK की पत्नी से शादी
बता दें कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने अपनी गेंदबाजी में और गहराई जोड़ने के लिए दीपक हुड्डा को संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में लेने का फैसला किया। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम एकदिवसीय मैच में भी मौका नहीं मिला जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।