D’Arcy Short shines as Hobart Hurricanes beat Adelaide Strikers by 11 runs (Image Credit: Twitter)
डी'आर्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) की तूफानी पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस ने बेलिरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के पांचवें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11 रन से हरा दिया। होबार्टच के 174 रनों के जवाब में एडिलेड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
होबार्ट हरिकेंस की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। ओपनर डी'आर्सी शॉर्ट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा उनके साथ ओपनर विल जैक्स ने 34 रन और कॉलिन इनग्राम ने 25 रन की पारी खेली।