Advertisement

चौथा वनडे: बेहद ही रोमांचक मैच में 3 रन से जीता श्रीलंका, साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी गेंद पर हारी मैच (D/L)

8 अगस्त। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच 39-39 ओवर का कर दिया गया है। स्कोरकार्ड पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने

Advertisement
चौथा वनडे: बेहद ही रोमांचक मैच में 3 रन से जीता श्रीलंका, साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी गेंद पर हारी मैच
चौथा वनडे: बेहद ही रोमांचक मैच में 3 रन से जीता श्रीलंका, साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी गेंद पर हारी मैच (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 08, 2018 • 08:44 PM

8 अगस्त। बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर चौथा वनडे मैच जीत लिया। बारिश के कारण साउथ अफ्रीकी टीम को 21 ओवर में 190 रनों की दरकार थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 08, 2018 • 08:44 PM

साउथ अफ्रीकी टीम 21 ओवर में 187 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा हाशिम अमला ने 40 रन बनाए। देखिए पूरा  स्कोरकार्ड

Trending

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच 39-39 ओवर का कर दिया गया है।

स्कोरकार्ड

पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए। श्रीलंका के तरफ से दशून शानका ने 34 गेंद पर 65 रन और साथ ही थिसारा परेरा ने 45 गेंद पर 51 रन बनाए। इसके साथ - साथ कुसल परेरा ने 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज दशून शानका ने 7वें विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 304 रन ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से लुंगी नजीडी को 2 विकेट और साथ ही जेपी डुमिनी ने 2 विकेट चटकाए।

टीम इस प्रकार है

श्रीलंका: निरोशन डिकवेल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला दानंजय, सुरंगा लकमल, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, लक्ष्मण सांडकन, कसुन रजिता, दशून शानका, शेहन जयसूर्या

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कोक (कप्तान), हाशिम अमला, रीज़ा हैंड्रिक्स, जीन-पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिल फेहेलुकवे, विल्म मुलडर, कागिसो रबादा, ताब्राइज शमसी, लुंगी नजीडी, जूनियर दाला, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडेन मार्क्राम

Advertisement

Advertisement