SL vs AUS: दसुन शनाका ने T20I क्रिकेट में वो कर दिया जो दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया
Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने शनिवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शनाका ने 25 गेंदों में...
Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने शनिवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शनाका ने 25 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
शनाका ने अपनी पारी की पहली 12 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। फिर अगली 13 गेंदों में 369.24 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बना डाले।
Trending
शनाका पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए डेथ ओवरों में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में 15 रन बनाए।
Dasun Shanaka becomes the first ever player to score 50+ runs in the death overs of a T20I chase.#SLvAUS
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 11, 2022
इसके अलावा शनाका ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 500 रन भी पूरे कर लिए। कुमार संगाकारा के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले श्रीलंका के दूसरे कप्तान हैं।
श्रीलंका ने इस मुकाबले में रन चेज के दौरान आखिरी के तीन ओवरों में 59 रन बनाए। जो टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते किसी टीम द्वारा आखिरी के तीन ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने चार विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के 176 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने एक गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी चार ओवरों में 65 रनों की दरकार थी। जिसके बाद शनाका ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Dasun Shanaka breaks free, smashes 54 off 25 as Sri Lanka stage incredible win over Australia!
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) June 12, 2022
Full Match Highlights: https://t.co/KSPqAKe43j#SLvAUS #CheerForLions pic.twitter.com/FEiq0yTwva