SL vs AUS: दसुन शनाका ने T20I क्रिकेट में वो कर दिया जो दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने शनिवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शनाका ने 25 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
शनाका ने अपनी पारी की पहली 12 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। फिर अगली 13 गेंदों में 369.24 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बना डाले।
शनाका पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए डेथ ओवरों में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में 15 रन बनाए।
Dasun Shanaka becomes the first ever player to score 50+ runs in the death overs of a T20I chase.#SLvAUS
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 11, 2022