आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मुकाबले में श्रीलंका का सामना नामीबिया से हो रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया की टीम सिर्फ 96 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, नामीबिया की पारी के दौरान श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है।
ये घटना नामीबिया की पारी के 19वें ओवर में घटित हुई जो कि श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद काफी शॉर्ट डाली जिसके सामने नामीबिया के बल्लेबाज़ रुबेन ट्रम्पलमेन बेबस नज़र आए और गेंद को हवा में मार बैठे। ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से दूर गिरेगी लेकिन श्रीलंका के कप्तान शनाका ने सुपरमैन की तरह आकर एकदम से स्लाइड लगाया और नामुमकिन सा कैच लपक लिया।
शनाका का ये कैच आप जितनी बार देखेंगे आपका दिल नहीं भरेगा क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कैच बहुत कम देखने को मिलते हैं। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।