IPL 2022 से ठीक पहले KKR को लगा जोर का झटका, ये दो दिग्गज हुए पांच मैचों से बाहर
IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है, लेकिन इससे पहले केकेआर की टीम को जोर का झटका लग चुका है, दसअसल टीम के एक नहीं बल्कि दो-दो स्टार खिलाड़ी शुरुआती पांच मैचोंं से बाहर हो
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरूआत से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और एरॉन फिंच (Aaron Finch) केकेआर के पहले पांच मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। जिसकी पुष्टि खुद केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने की है।
केकेआर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं फिंच को इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, लेकिन अब ये दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती पांच मैचों के लिए अवेलेबल नहीं होंगे, जिसका टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Trending
डेविड हसी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जानकारी देते हुए कहा 'हां, यह एक चिंता का विषय है, आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से आगे कुछ नहीं होना चाहिए। हर क्रिकेटर अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता इसलिए उनकी कुछ कमिटमेंट्स होती हैं। मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच शुरुआती पांच गेम मिस कर देंगे लेकिन वे क्रिकेट फिट हैं और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार भी हैं।'
बता दें कि केकेआर की टीम को कमिंस और एरॉन फिंच का पांच मैच मिस करना काफी भारी पड़ सकता है, क्योंकि ये दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल लेवल पर काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरान 5 अप्रैल को पूरा होगा, जिसके बाद ये दोनों ही दिग्गज केकेआर के साथ जोड़ेंगे लेकिन बायो बबल नियमों के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं केकेआर की टीम 10 मार्च को सीजन का पांचवां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़े: 'थोड़े बहुत जो चांस थे वो भी खत्म' सुरेश रैना ने ऐसा क्या बोला जो हो गए ट्रोल