Advertisement

'विराट कोहली ने इस पूरे दौरे पर अंपायर्स के साथ बदतमीजी की है, इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी ने लगाई भारतीय कप्तान को लताड़

इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर डेविड लॉयड ने एक बार फिर विराट कोहली को अंपायरों के साथ उनके व्यवहार के लिए लताड़ लगाई है। लॉयड ने अंपायरों के साथ कोहली के विवाद को 'अपमानजनक' करार देते हुए कहा कि भारतीय कप्तान...

Advertisement
Cricket Image for 'विराट कोहली ने इस पूरे दौरे पर अंपायर्स के साथ बदतमीजी की है, इंग्लैंड के पूर्व म
Cricket Image for 'विराट कोहली ने इस पूरे दौरे पर अंपायर्स के साथ बदतमीजी की है, इंग्लैंड के पूर्व म (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 24, 2021 • 12:01 PM

इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर डेविड लॉयड ने एक बार फिर विराट कोहली को अंपायरों के साथ उनके व्यवहार के लिए लताड़ लगाई है। लॉयड ने अंपायरों के साथ कोहली के विवाद को 'अपमानजनक' करार देते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने इस पूरे दौरे पर अंपायरों पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 24, 2021 • 12:01 PM

विराट कोहली ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में सूर्यकुमार यादव को आउट दिए जाने के बाद डेविड मलान के विवादास्पद कैच पकड़ने पर सॉफ्ट सिग्नल नियम पर सवाल उठाए थे। लेकिन इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लॉयड ने कहा है कि सॉफ्ट सिग्नल पर ऑन-फील्ड अंपायरों को 'जितना संभव हो उतना अधिकार' दिया जाना चाहिए।

Trending

लॉयड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखते हुए कहा, "विराट कोहली ने यह भी सुझाव दिया कि इंग्लैंड अंपायरों पर 'सॉफ्ट सिग्नल' देने के लिए दबाव डाल रहा था। सबसे पहले, सॉफ्ट सिग्नल देने का अधिक से अधिक अधिकार ऑन-फील्ड अंपायरों के पास होता है। मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड ने अहमदाबाद में नितिन मेनन पर दबाव डाला, लेकिन मुझे एक बात पता है कि कोहली ने इस पूरे दौरे पर अंपायरों के साथ दबाव, बदतमीजी और उनका अपमान किया है।" 

अंपायर्स कॉल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं लगता कि कोहली ने नतीजों को ध्यान में रखकर ये सब बातें बोली हैं। अगर अंपायर्स कॉल खत्म हो जाता है, तो जब गेंद सिर्फ बेल्स पर लग रही होगी, तो दो दिन में सभी टेस्ट मैच खत्म हो जाएंगे। एक वनडे चार घंटे में खत्म हो जाएगा। जिम्मी एंडरसन, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ हर पारी में आठ विकेट लेंगे।"

Advertisement

Advertisement