तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 3- 0 से कब्जा, डेविड वॉर्नर न (twitter)
1 नवंबर। मेलबर्न। ऑस्ट्रलिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत में एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार 57 रनों की नाबाद पारी खेली। गौरतलब है कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन ब नाकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3- 0 से अपने नाम कर लिया।
डेविड वॉर्नर ने बनाए रिकॉर्ड
इस टी-20 सीरीज में डेविड वॉर्नर ने 100*, 60* और नाबाद 50 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में तीनों मैच में 50 या उससे ज्यादा रन का बनानें वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोहली, कॉलिन मुनरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है।