Advertisement
Advertisement
Advertisement

33 टेस्ट मैचों के बाद दस शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने डेविड वॉर्नर

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गये जिन्होंने

Advertisement
David Warner
David Warner ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 19, 2015 • 11:49 PM

एडिलेड/ नई दिल्‍ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गये जिन्होंने 33 टेस्ट मैचों के बाद कम से कम दस शतक जमाये हो। वह ऑस्ट्रेलिया की 1948 की अजेय टीम के सदस्य सर डान ब्रैडमैन और नील हार्वे जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं। वॉर्नर ने पारी का आगाज करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 145 रन बनाये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 19, 2015 • 11:49 PM

वॉर्नर, ब्रैडमैन (18 शतक) और हार्वे (12 शतक) के आलवा केवल आर्थर मौरिस (दस) ही 33 टेस्ट मैचों के बाद दस या इससे अधिक शतक लगा पाये थे। ब्रैडमैन, हार्वे और मौरिस तीनों 1948 की अजेय टीम के सदस्य थे। बायें हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने 2014 में अब तक 73–76 की औसत से 959 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement