IPL 10: डेविड वॉर्नर ने खुलेआम उड़ाई क्रिकेट नियमों की धज्जियां, अंपायर बने रहे मूकदर्शक
12 अप्रैल ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायर औऱ थर्ड अंपायर से बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल हुआ ये कि मुंबई की
12 अप्रैल ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायर औऱ थर्ड अंपायर से बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।
दरअसल हुआ ये कि मुंबई की तरफ से पावरप्ले का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह डाला। इस ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार चौका जड़ा। इसके बाद पारी का सांतवें ओवर में मिचेल मैक्क्लेनाघन करने आए। उनकी पहली गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक पर डेविड वॉर्नर ही मौजूद थे। जबकि क्रिकेट के नियमों के अनुसार ओवर खत्म होने के बाद छोर बदलने जानें के कारण स्ट्राइक पर दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को होना चाहिए था। वॉर्नर ने इस गेंद पर एक रन चुराकर धवन को स्ट्राइक दी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
वॉर्नर द्वारा हुई इस गलती पर मैदान में मौजूद दोनों अंपायर नितिन मेनन और नंदन में से किसी की भी नजर नहीं गई।
गौरतलब है कि आईपीएल 10 में अब तक के हुए मुकाबलों में अंपायरिंग के स्तर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसका नजारा इस मुकाबले में भी साफ देखने को मिला है।
Warner hit 4 off the last ball of 6th over and then faced the first ball of 7th over.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 12, 2017
An error.#MIvSRH