ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (14 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वॉर्नर अपने करियर का 26वां शतक जड़ा और इसके लिए उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया।
गावस्कर औऱ कुक की बराबरी
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्टेडियम में टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच स्टेडियम में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले सुनील गावस्कर औऱ एलिस्टर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अलग-अलग स्टेडियम में शतक जड़े थे।
Test cricketers scoring 100s at the most grounds vs the same opponent in Australia
— Swamp (@sirswampthing) December 14, 2023
5 - Sunil Gavaskar v AUS
5 - Alastair Cook v AUS
5 - DAVID WARNER v PAK
@CricketAus #AUSvPAK