कमाल कर दिया वॉर्नर ने, किंग विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
28 सितंबर,बेंगलौर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर आज अपने करियर का 100वें वनडे इंटरनेशनल मैच
28 सितंबर,बेंगलौर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर आज अपने करियर का 100वें वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। डेविड वॉर्नर 119 गेंदों मे 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 124 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
देखिए हरभजन सिंह की खूबसूरत वाइफ को, बला की खूबसूरत हैं
Trending
ये वॉर्नर के वनडे करियर का 14वां शतक है। वॉर्नर ने इस रिकॉर्ड के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा हैं। जिन्होंने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 13 शतक बनाए थे। पहले 100 मैचों में सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम हैं।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर
अमला ने अपने पहले 100 मैचों में 16 शतक मारे थे। 100 वनडे में शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 100वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के आठवें औऱ ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गॉर्डन ग्रिनीज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश सरवान ही अपने 100वें मैच में शतक मारने का कारनामा कर पाए हैं।
Most runs in career's first 100 ODIs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 28, 2017
4808 Amla
4178* WARNER
4177 Greenidge
4146 Richards
4107 Kohli#INDvAUS
100 in 100th ODI:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 28, 2017
Greenidge, 1988
Cairns, 1999
Yousuf, 2002
Sangakkara, 2004
Gayle, 2004
Trescothick, 2005
Sarwan, 2006
WARNER, 2017
Most 100s in first 100 ODI matches:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 28, 2017
16 Amla
14 WARNER
13 Kohli#INDvAUS