David Warner Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 13वां मुकाबला गुरुवार, 14 अगस्त को लंदन स्पिरिट (London Spirit) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के पास पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 419 मैचों में 8 सेंचुरी और 113 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13,545 रन बनाने का कारनामा किया।
यहां से अगर डेविड वॉर्नर ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ सिर्फ 27 रनों की इनिंग भी खेलते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 13,572 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब मलिक को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक उनसे आगे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,571 रन बनाए।