मंगलवार, 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद कैपिटल्स ने मैच की पहली 7 गेंदों में अपने पहले दो विकेट गंवा दिए थे। कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए। ये गेंद नो बॉल हो गयी थी।
दूसरा ओवर करने आये हार्दिक पांड्या की पहली गेंद को गर्ग ने गेंद को शॉर्ट मिड विकेट पर टक किया। उन्होंने रन के लिए कॉल करने के बाद कुछ कदम लिए और रुक गए। हालांकि वॉर्नर वॉर्नर काफी आगे निकल आये थे और आधी पिच को कवर कर चुके थे। राशिद खान, जो मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने गेंद को उठाया और खुद भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स गिरा दी और वॉर्नर को 2(2) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। आउट होने के बाद वो काफी निराश नजर आये। वहीं पावरप्ले में दिल्ली की हालात खराब थी क्योंकि उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 28 रन था।
David Warner gets run out on a no-ball!
— SAI_0605 (@nlokeshsai) May 2, 2023
Delhi Capitals lose two wickets inside two overs!
Jio Cinema#GTvDC pic.twitter.com/HSjOwaSYkP
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अमन खान ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 27(30) और रिपल पटेल ने 23(13) रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किये। वहीं मोहित शर्मा ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट अपने नाम किया।