Most T20 Runs: लंदन स्पिरिट (London Spirit) के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोमवार (11 अगस्त) ने को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए द हंर्डेड 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 139.22 की स्ट्राईक रेट से 71 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर के अभी तक टी-20 में 419 मैच की 418 पारियों में 13545 रन हो गए हैं। वहीं कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में रन के मामले में क्रिस गेल (14562), कीरोन पोलार्ड (13584), एलेक्स हेल्स (13814) और शोएब मलिक (13571) ही अब वॉर्नर से आगे हैं।