आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हैदराबाद की टीम को सीजन के पहले 6 मैचों में से केवल एक में ही जीत नसीब हुई थी। इस टीम के अंदर का माहौल भी खराब हो चुका था और आलम ये था कि बीच टूर्नामेंट में स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बना दिया गया था।
सनराइजर्स की टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए थे। कप्तानी तक तो ठीक था लेकिन कप्तानी से हटाए जाने के तुरंत बाद वॉर्नर की प्लेइंग इलेवन से भी छुट्टी कर दी गई। अब सोशल मीडिया पर वॉर्नर से एक फैन ने सबसे बड़ा सवाल पूछा कि आखिरकार उन्हें टीम से ड्रॉप करने का आइडिया किसका था। फैन का ये सवाल देखकर वॉर्नर ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
इस फैन ने इंस्टाग्राम पर वॉर्नर से अपने सवाल पूछते हुए लिखा, 'हैलो वॉर्नर, प्लीज़ बताओ आपको ड्रॉप करने का आइडिया किसका था।'
