Advertisement
Advertisement
Advertisement

ईरानी कप: शेष भारत ने विदर्भ के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला PLAYING XI

12 फरवरी। नागपुर,| विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मंगलवार को शुरू हुए ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत एकादश टीम ने इस साल के रणजी चैम्पियन विदर्भ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शेष भारत की कमान

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 12, 2019 • 11:48 AM
ईरानी कप: शेष भारत ने विदर्भ के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला PLAYING XI Images
ईरानी कप: शेष भारत ने विदर्भ के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला PLAYING XI Images (Twitter)
Advertisement

12 फरवरी। नागपुर,| विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मंगलवार को शुरू हुए ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत एकादश टीम ने इस साल के रणजी चैम्पियन विदर्भ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शेष भारत की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि फैज फजल विदर्भ के कप्तान हैं।

विदर्भ ने इस साल रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है विदर्भ ने बीते साल भी यह खिताब जीता था। उस साल शेष भारत के साथ उसका ईरानी कप मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ था।

Trending


ईरानी कप का आयोजन 1959-60 सीजन से हो रहा है। रणजी ट्राफी के आयोजन के 25 साल पूरे होने पर इसकी शुरुआत हुई थी। घरेलू सीजन के अंत में होने वाले इस मुकाबले में मौजूदा रणजी चैम्पियन टीम को शेष भारत एकादश टीम का सामना करना होता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व पदाधिकारी जेआर ईरानी के नाम पर आयोजित होने वाले इस टूनार्मेंट का नाम ईरानी ट्रॉफी हुआ करता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर ईरानी कप कर दिया गया है।

शेष भारत: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, अजिंक्य रहाणे (c), हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (wk), कृष्णप्पा गौतम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, टीएम उल-हक

विदर्भ: फैज़ फ़ज़ल (c), संजय रघुनाथ, गणेश सतीश, अथर्व तायडे, मोहित काले, अक्षय वाडकर (wk), आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, अक्षय वाखरे, यश ठाकुर, रजनीश गुरबानी


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement