मीरपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश 8 विकेट पर 246 रन, डेल स्टेन ने पूरे किए 400 विकेट
मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बना
मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बना लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम एक समय तीन विकेट पर180 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन एक के बाद एक विकेट खोने पर वह मुश्किल में आ गई।
मोहम्मद शाहिद (1) का विकेट गिरने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई। मेजबान टीम ने 88.1 ओवरों का सामना किया। नासिर हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने तीन-तीन विकेट लिए हैं। स्टेन ने तमीम इकबाल (6) को पवेलियन लौटाने के साथ अपने करियर में 400 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वह दूसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा शॉन पोलाक ने किया था। स्टेन ने 80वें मैच में 400 विकेट लेकर रिचर्ड हेडली की बराबरी की।
अब वह सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे क्रम पर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (72 मैच) पहले स्थान पर हैं। बांग्लादेश की ओर से इमरुल कायेस ने 30, मोमिनुल हक ने 40, महमुदुल्लाह ने 35, मुशफिकुर रहीम ने 65 और शाकिब अल हसन ने 35 रन बनाए। हक और कायेस ने दूसरे विकेट के लिए 69 और रहीम तथा महमुदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की।
तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। बारिश के कारण इस मैच में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था।
(आईएएनएस)|
Trending