वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल आगामी आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे में वो आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ये 28 वर्षीय पावर-हिटर दिल्ली के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो चुका है और ट्रेनिंग कैंप में भी वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोवमैन पॉवेल को खड़े-खड़े लंबे छक्के लगा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ' ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।'
पॉवेल ने पहले ही दिखा दिया है कि वो टी-20 फॉर्मैट में विपक्षी टीम के साथ क्या कर सकते हैं। देखने वालों ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पॉवेल का कारनामा देख लिया है। इस ऑलराउंडर ने ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे T20I में भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे।