VIDEO : पॉवेल ने प्रैक्टिस में दिखाया ताकत का ट्रेलर, खड़े-खड़े लगाए गगनचुंबी छक्के
dc batsman rovman powell hit long sixes in practice session : दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पुॉवेल ने प्रैक्टिस सेशन में खड़े खड़े छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल आगामी आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे में वो आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ये 28 वर्षीय पावर-हिटर दिल्ली के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो चुका है और ट्रेनिंग कैंप में भी वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोवमैन पॉवेल को खड़े-खड़े लंबे छक्के लगा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ' ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।'
Trending
पॉवेल ने पहले ही दिखा दिया है कि वो टी-20 फॉर्मैट में विपक्षी टीम के साथ क्या कर सकते हैं। देखने वालों ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पॉवेल का कारनामा देख लिया है। इस ऑलराउंडर ने ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे T20I में भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे।
पॉवेल के पास जिस तरह की ताकत है वो पेसर और स्पिनर के खिलाफ कभी भी लंबे लंबे छक्के लगा सकते हैं। उनकी ताकत ही विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ने अभी तक 37 वनडे और 39 टी20 में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अब अपने पहले आईपीएल में वो धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
#YehHaiNayiDilli #IPL2022 @Ravipowell26 pic.twitter.com/beSxup05L5
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 21, 2022
पिछले महीने आईपीएल 2022 मेगा-ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने रोवमैन पॉवेल को 2.80 करोड़ में खरीदा था। ऐसे में अब वो अपनी कीमत के साथ भी इंसाफ करना चाहेंगे। वहीं, आईपीएल के 15वें सीज़न की बात करें तो इसका आगाज़ 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच मुकाबले से होने वाला है।