डेविड वॉर्नर के 92 रनों की शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपटिल्स ने गुरुवार (5 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ अब डीसी की टीम पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।
इससे पहले, सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद डीसी की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही और भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में मंदीप सिंह(00) को विकेटकीपर के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कैपिटल्स को दूसरा झटका पावरप्ले के दौरान ही पांचवें ओवर में लगा। मिचेल मार्श को सीन एबॉट ने 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो विकेट जल्दी गंवा चुकी थी, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने वॉर्नर के साथ मिलकर 48 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत फॉर्म में नज़र आ रहे थे और श्रेयस गोपाल के खिलाफ चार गेंदों पर 22 रन जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद गेंदबाज़ ने वापसी की और पंत(26) को बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया।
- A crucial win For Delhi Capitals!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 5, 2022
- 3rd Consecutive Loss For SRH!
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #SRHvDC #DelhiCapitals pic.twitter.com/6GgkZXj2vD