ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपटिल्स की टीम ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच 14 रनों से गंवा दिया, जिसके बाद कप्तान पंत अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश नज़र आए। लेकिन अब टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है जिसके लिए स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया उपलब्ध हो सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया है।
रिकी पोंटिंग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बातचीत करते हुए बताया, 'एनरिक नॉर्खिया ने सुबह वार्मअप मैच में सौ प्रतिशत गेंदबाज़ी की थी। मेरे अनुसार वह 4 या 5 ओवर का स्पेल अपनी सौ प्रतिशत क्षमता के साथ कर सकता है। अगर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड उन्हें मंजूरी देता है, तो उन्हें खेलना चाहिए। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ दिन(7 अप्रैल) हैं। हमे उम्मीद है कि वह मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
पोंटिंग ने बातचीत करते हुए धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर पर भी अपडेट देते हुए बताया, 'मुझे लगता है वॉर्नर मुंबई आ गए हैं। ऐसे में जब हम वहां पहुंचेंगे तो वॉर्नर को वहां होना चाहिए।' पोंटिंग ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मिचेल मार्श मुबंई में क्वारंटीन में है और वह भी जल्द ही टीम के साथ जोड़ सकते हैं। बता दें कि इस हरफनमौला खिलाड़ी का क्वारंटीन रविवार तक खत्म हो जाएगा जिसके बाद वह अपनी चोट से उभरने के बाद केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
IPL 2022 Points Table!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #DCvGT #GujaratTitans pic.twitter.com/crKLLJU3pU