Dubai Capitals vs Rangpur Riders Dream11 Prediction, GSL 2025: ग्लोबल सुपर लीग 2025 का आठवां मुकाबला बुधवार, 16 जुलाई को दुबई कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप काइल मेयर्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि ये कैरेबियाई खिलाड़ी 196 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 4005 रन बनाए और 63 विकेट झटके। इतना ही नहीं, मेयर्स GSL 2025 टूर्नामेंट में भी गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और रंगपुर राइडर्स के लिए 2 मैचों में 152.05 की स्ट्राइक रेट से 111 रन और एक विकेट चटका चुके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई या शाकिब अल हसन का चुनाव कर सकते हो।
DC vs RAN Match Details