आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीज़न के 27वें मुकाबले में भी वो दिल्ली के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे और अंत तक नाबाद रहते हुए 34 गेंदों में 66 रन बना गए। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की पारी 189 के स्कोर तक पहुंच पाई। कार्तिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान कार्तिक ने बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान का भी बिल्कुल लिहाज़ नहीं किया। कार्तिक ने इस ओवर में ऐसी तबाही मचाई कि ओवर खत्म होते-होते आरसीबी की पारी में 28 रन जुड़ गए। मुस्तफिज़ुर पारी का 18वां ओवर करने के लिए आए और पंत को उम्मीद थी कि वो रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहेंगे पर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत।
कार्तिक ने इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ की और इसके बाद हर गेंद पर चौका और छक्का ही देखने को मिला। मुस्तफिजुर ने हर लाइन और लेग्थ पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन उनकी कार्तिक के सामने एक ना चली और इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के खाकर उन्होंने अपनी टीम को मुसीबत में डाल दिया।