DC vs SRH: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जडेजा आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जडेजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कन्फयूज कर दिया है।
दरअसल जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारी हो रही है #indvsaus' जडेजा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर शिखर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई अजिंक्य कहां से प्रैक्टिस पर आ गया तुम्हारे साथ। कल हमारा मैच है भाई।'
शिखर धवन के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए जडेजा ने लिखा, 'पिंक बॉल टेस्ट है इसलिए रात को आया था।' बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वलीफाइर मुकाबला खेला जाना है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह मुंबई इंडियंस के साथ 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी।
